Kerala Local Body Polls: महज एक वोट से बीजेपी से हारा कांग्रेस नेता, EVM पर उठाए सवाल
हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधा है. वेनुगोपाल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सीट पर जीत पक्की थी लेकिन क्या हुआ इसके बारे में कहा नहीं जा सकता.
![Kerala Local Body Polls: महज एक वोट से बीजेपी से हारा कांग्रेस नेता, EVM पर उठाए सवाल Kerala local body polls Congress leader defeated by BJP with just one vote questions raised on EVM Kerala Local Body Polls: महज एक वोट से बीजेपी से हारा कांग्रेस नेता, EVM पर उठाए सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03011437/GMCH-Elections.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव हो चुके हैं. इन चुनाव में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ ने शानदार जीत हासिल की है. इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ इस चुनाव में दूसरी जगह पर रही है. वहीं इस चुनाव में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला है, जहां केवल एक वोट से जीत और हार का फैसला हुआ है.
केरल में हुए निकाय चुनाव में कोच्चि निकाय के नॉर्थ आइलैंड वॉर्ड के कांग्रेस प्रत्याशी एन वेनुगोपाल को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ इस जगह 10 सालों से सत्ता में बनी हुई थी. हालांकि इस बार कांग्रेस मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा है. चौंकाने वाली बात ये रही कि ये हार बड़ी नहीं थी. बल्कि बीजेपी नेता से कांग्रेस नेता को महज 1 वोट से हार मिली है.
हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधा है. वेनुगोपाल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, 'इस सीट पर जीत पक्की थी लेकिन क्या हुआ इसके बारे में मैं नहीं कह सकता. पार्टी में कोई दिक्कत नहीं थी. ईवीएम में दिक्कत थी. यही हार का कारण है. ईवीएम मुद्दे पर कोर्ट जाने को लेकर अभी फैसला नहीं किया है. हालांकि पहले इस बात का पता लगाऊंगा कि ऐसा किस वजह से हुआ.'
एलडीएफ जीती
बता दें कि केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. तीन चरणों में 1199 स्थानीय निकाय के चुनाव कराए गए थे. इसमें 941 ग्राम पंचायत, 152 ब्लॉक पंचायत, 86 नगर पालिका और 14 जिला पंचायतों के चुनाव हुए थे. इसके अलावा 6 नगर निगम के भी चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में ग्राम पंचायत की 941 सीटों पर इस चुनाव में एलडीएफ को 516, यूडीएफ को 375, एनडीए को 22 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली.
यह भी पढ़ें: केरल निकाय चुनाव में LDF ने दिखाया दम, कांग्रेस का कमजोर प्रदर्शन, जानिए बीजेपी का क्या रहा हाल? केरल: PFI मुखिया विजिलेंस जांच के बाद सस्पेंड, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का कर्मचारी है अब्दुल सलाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)