Kerala Festival Stampede:  केरल के मलप्पुरम के तिरूर में बीपी अंगड़ी 'नेरचा' के दौरान एक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में हाथी अनियंत्रित होकर भागा और हिंसक हो गया. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि चार हाथियों की झुंड में से एक हाथी अचानक हिंसक हो गया. 


हाथी इतना हिंसक हो गया था कि उसने एक शख्स को सूंड से उठा लिया और झुलाने लगा. इसके बाद हाथी ने उस शख्स को दूसरी ओर फेंक दिया. शख्स 10 फीट दूर गिरा. इस हादसे के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और कम से कम 17 लोग घायल हो गए. हालांकि कुछ लोगों ने जंजीरों से हाथी को काबू में किया. हाथी को काबू में लाने में करीब दो घंटे का समय लगा. 


कब हुई घटना?


यह घटना पुथियांगडी वार्षिक 'नेरचा' में हुई, जो केरल के पलक्कड़ जिले में पट्टांबी मस्जिद में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. मालाबार क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम संत अलूर वलिया पूकुंजिकोया थंगल की याद में आयोजित यह आलीशान आयोजन पट्टांबी के पूरे शहर को रंगों, रोशनी और सूरमयी शाम में तब्दील कर देती है. यह त्यौहार एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें राज्य के कई हिस्सों से हज़ारों श्रद्धालु और आगंतुक आते हैं, लेकिन हाथी के हिंसक रूप ने त्यौहार के रंग पर पानी फेर दिया.






पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना


पिछले साल नवंबर में तमिलनाडु में भी एक मंदिर के कार्यक्रम के दौरान एक हाथी ने खुद के महावत पर ही हमला कर दिया था. इस घटना में दो लोगों की जान चली गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक 27 साल की हथिनी को काफी समय से मंदिर में रखा गया था. इस वजह से शायद वह नाराज हो गई थी.


ये भी पढ़ें:


सुप्रीम कोर्ट में जज बनेंगे पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस? CJI संजीव खन्ना ने भेजी सिफारिश