पहले इंस्टाग्राम पर लिखा 'RIP अजमल', कुछ देर बाद कर ली शख्स ने खुदकुशी, जानें क्या थी आत्महत्या की वजह
Kerala News: केरल से आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शख्स ने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर खुद के लिए ही शोक संदेश पोस्ट किया था.
![पहले इंस्टाग्राम पर लिखा 'RIP अजमल', कुछ देर बाद कर ली शख्स ने खुदकुशी, जानें क्या थी आत्महत्या की वजह Kerala Man commits suicide after writing his own Own Obituary RIP Ajmal on Instagram पहले इंस्टाग्राम पर लिखा 'RIP अजमल', कुछ देर बाद कर ली शख्स ने खुदकुशी, जानें क्या थी आत्महत्या की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/0fe5c29c115dda733fe1d5e8a9784c021701763326808359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Man Suicide: केरल को अलुवा में एक 28 वर्षीय शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में ही शोक संदेश पोस्ट करके खुदकुशी कर ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शख्स ने शोक संदेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था.
पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम अजमल शेरीफ था. शुक्रवार (8 दिसंबर) की शाम करीब साढ़े छह बजे अजमल का शव उसके घर के एक कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया.
क्या थी आत्महत्या की वजह?
पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिवार ने कहा कि अजमल थोड़ा डिप्रेशन में था क्योंकि उसे अच्छी जॉब नहीं मिल सकी थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर अजमल के 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
पुलिस ने कहा कि आत्महत्या करने से पहले अजमल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट डाली थी, तस्वीर पर लिखा, ''रिप अजमल शेरीफ 1995-2023.''
शख्स की पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर क्या बोले?
शख्स की पोस्ट में लिखा गया है, ''यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अजमल शरीफ का निधन हो गया है. उसकी आत्मा को शांति मिलें. इस पोस्ट को भी 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''यह अब चलन नहीं बनना चाहिए. ईश्वर माफ करें...'' एक यूजर ने लिखा, ''इस पीढ़ी को क्या हो गया.''
एक यूजर ने लिखा, ''जब मैंने उनका खुद का इंस्टाग्राम पोस्ट और उनका व्हाट्सएप स्टेटस देखा तो मुझे लगा कि यह कोई मजाक है. जब मैंने कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर जाकर बताना चाहिए तो मैंने कई लोगों की पोस्ट देखीं. उससे 2013 से दोस्ती थी... हमारी दोस्ती में दूरियां आ गई थीं. 9 साल बाद उसने व्हाट्सएप मैसेज किया था... मैंने किसी प्रियजन को खो दिया...''
यह भी पढ़ें- आतंकियों के हमले में घायल हुआ जम्मू-कश्मीर पुलिस का कॉन्सटेबल, हालत गंभीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)