Watch: केरल में युवक का विधायक के सामने अनोखा विरोध, सड़क पर गड्ढे बने तालाब तो पानी में ही किया योग
Water Logged Pothole: केरल के मलप्पुरम (Malappuram) में विरोध करने वाले युवक ने कहा कि सड़क पर गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं, इसलिए अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए अलग तरीके से विरोध किया
Kerala Man Unique Protest: किसी समस्या को लेकर विरोध जताने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ केरल में हुआ, जब एक युवक ने विरोध के लिए अनोखा तरीका (Kerala Unique Protest) अपनाया. राज्य के मलप्पुरम (Malappuram) में एक शख्स ने रास्ते में विधायक के सामने पानी से भरे गड्ढे में नहाकर और योग करके (Bathing And yoga) अनोखे अंदाज में सड़कों पर बने गड्ढों का विरोध किया.
केरल के मलप्पुरम में विरोध करने वाले युवक का कहना था कि सड़क पर गड्ढों के कारण बहुत सारी दुर्घटनाएं हुई हैं, इसलिए इस मुद्दे को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए अलग तरीके से विरोध करने के बारे में सोचा.
केरल में अनोखा विरोध
केरल के मलप्पुरम में दरअसल बारिश के मौसम में सड़क पर गड्ढे होने की वजह से पानी भर गया था. इसकी सुध कोई नहीं ले रहा था. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से कई हादसे हो चुके हैं. सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने को लेकर युवक ने अनोखे अंदाज में विरोध किया. शख्स ने रास्ते में विधायक के सामने पानी से भरे गड्ढे में नहाकर विरोध जताया और इसी पानी में योग भी किया.
#WATCH | Kerala: A man in Malappuram protested against potholes on roads in a unique way by bathing & performing yoga in a water-logged pothole in front of MLA on the way pic.twitter.com/XSOCPrwD5f
— ANI (@ANI) August 9, 2022
सड़क पर बने गड्ढे में नहाया और किया योग
सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को विधायक के सामने पानी से भरे गड्ढे (Water Logged Pothole) में नहाते और योग करते देखा जा सकता है. वीडियो में विधायक (MLA) अपनी कार से उसी सड़क से जा रहे होते हैं, तभी उनके सामने युवक विरोध करने लगता है. इस वीडियो में विधायक को अपनी कार से उतरकर युवक के साथ बातचीत करते भी देखा गया.
ये भी पढ़ें: