नई दिल्लीः 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है.' यह कहावत केरल के कोल्लम जिले के एक शख्स पर बिल्कुल सही बैठती है. कोल्लम के रहने वाले रंजीत सोमराजन 2008 में रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़कर दुबई गए थे. जहां वह दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के लिए काम करके अपने परिवार का खर्च चला रहे हैं. सोमराजन ने दुबई में लॉटरी में 40 करोड़ जीतकर सभी को हैरान कर दिया है.


लॉचरी में जीते 40 करोड़


दुबई में एक दशक से भी लंबे समय तक रह कर ड्राइवर का काम कर रहे सोमराजन ने  अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार जीता है, जो कि 20 मिलियन दिरहम या भारतीय मुद्रा में लगभग 40 करोड़ रुपये है. एक इंटरव्यु के दौरान उन्होंने बताया कि वह बीते 3 सालों से लॉटरी टिकट खरीद रह हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतेंगे.


नौ दोस्तों के साथ शेयर करेंगे रकम


सोमराजन का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि वह दूसरे या तीसरे स्थान पर आ सकते हैं. इस बार लॉटरी में दूसरे स्थान पर तीन मिलियन दिरहम और तीसरे स्थान पर एक मिलियन दिरहम की रकम इनाम के तौर पर दी गई. अब सोमराजन अपने इस पुरस्कार राशि को उन नौ अन्य लोगों के साथ साझा करेंगे, जिन्होंने टिकट खरीदने के लिए 100-100 दिरहम जमा किए थे.


सोमराजन के एक दोस्त जिन्होंने लॉटरी के लिए अपने पैसे जमा किए थे. वह एक होटल के वैलेट पार्किंग विभाग के साथ काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उन सभी ने 29 जून को उनके नाम से टिकट खरीदने का फैसला किया. सोमराजन के दोस्त का कहना था कि उन्हें उम्मीद थी की वह एक बड़ी रकम जीत सकते हैं. 


इसे भी पढ़ेंः
वो फोन कॉल, 12 घंटी में 12 मंत्रियों का इस्तीफा- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की इनसाइड स्टोरी


पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह- अनावश्यक बयानबाजी से बचें, पूर्व मिनिस्टर के अनुभव का लाभ उठाएं