नई दिल्ली: आपने किताबों में कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी या लोगों से सुनी होंगी. कहानियों में प्रेम के कई रंग को बयां किया गया है. कभी इसे आग का दरिया कहा गया है तो कभी इसे फूल जैसा नाजुक बताया गया है. कहानियों में कभी दो लोगों को तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए प्रेम करते दिखाया गया है तो कहीं खुशी के पलों में प्रेम को फलता-फूलता दिखाया गया. किताबी कहानियों से हटकर तिरुवनंतपुरम के एक नेता और एक आईएएस ऑफिसर के बीच की प्रेेम कहानी इन दिनों चर्चा में है. दोनों अब एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
दरअसल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस विधायक केएस सबरीनंदन को सब-कलेक्टर दिव्या एस अय्यर से प्रेम हो गया. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सबरीनंदन ने अपने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस बदलते हुए 'कमीटेड' किया. सबरीनंदन ने फेसबुक पर लिखा, ''मुझसे अक्सर मेरे शादी के बारे में पूछा जाता था. अब मुझे बताते हुए खुशी हो रही है..मैं सब-कलेक्टर दिव्या एस अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला. जब हम दोनों करीब आए, हम दोनों ने एक दूसरे को जाना. दोनों परिवार के प्यार और आशीर्वाद के साथ दिव्या जल्द ही मेरी साथी होंगी. हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है.''
इस रिश्ते पर दिव्या ने कहा कि मुझे याद नहीं कि कभी किसी नेता ने एक आईएएस ऑफिसर से शादी करने को प्रधानता दी होगी. दिव्या ने कहा, ''हमें आप सब के आशीर्वाद की जरूरत है.'' यह शादी अगले महीने होगी.
सबसे खास बात यह कि सबरीनंदन के पिता ने भी प्रेम विवाह किया था. इनके पिता दिवंगत कांग्रेस नेता जी कार्तिकेन ने एमटी सुलेखा से शादी की थी. सबरीनंदन की मां एमटी सुलेखा कॉलेज की प्रोफेसर थीं. सबरीनंदन के माता-पिता के रोमांस को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन दोनों के प्रेम सभी मुश्किलों को पार कर गया और बाद में इस पर एक फिल्म भी बनी.
33 साल के सबरीनंदन ने साल 2015 में तिरुवनंतपुरम के सीट से उप-चुनाव जीता और 2016 में हुए केरल विधानसभा में इसी सीट से जीत हासिल की. वहीं दिव्या साल 2013 में आईएएस बनीं.