केरल: पिछले 24 घंटे में सामने आए 6 हजार से ज्यादा नए केस, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- नए स्ट्रेन का डर
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि राज्य में बुधवार को 61,437 नमूनों की जांच में 6,169 लोग संक्रमित पाए गए. न्होंने कहा कि राज्य में 62,803 एक्टिव केस हैं, जबकि और 4,808 लोग ठीक हुए हैं. कुल 6,55,644 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच, और 22 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 2,892 हो गई.
तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,169 नए मामले आने के साथ ही राज्य में 7,21,510 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,892 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने अचानक केस बढ़ने पर नए स्ट्रेन की आशंका जताई है.
के. के. शैलजा ने कहा, ''हमें राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन के आने का डर है. इसलिए हमने यूरोप, इटली, यूके से केरल एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी पैसेंजर्स का टेस्ट कराने का फैसला लिया है. सभी को होम आइसोलेशन का पालन करने को कहा गया है. सख्त निगरानी रखी जाएगी.
राज्य में 62,803 एक्टिव केस
'स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अस्पताल से और 4,808 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 6,55,644 हो गई है. राज्य में फिलहाल 62,803 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित हुए कुल लोगों में से कुल 5,349 स्थानीय स्तर पर वायरस की चपेट में आए हैं जबकि 662 के संक्रमण स्रोत का पता नहीं चला है.
संक्रमित लोगों में से 98 राज्य के बाहर के
संक्रमित लोगों में से 98 राज्य के बाहर से आए हैं. वहीं संक्रमितों में से 60 लोग स्वास्थ्य कर्मी हैं. मंत्री ने कहा कि 61,437 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण का दर 10.04 प्रतिशत है. अभी तक कुल 75,08,489 नमूनों की जांच की गई है. एर्नाकुलम जिले में सबसे ज्यादा 953 नए मामले सामने आए हैं.