Keral Hijab Protest: ईरान (Iran) में शुरू हुए हिजाब विरोधी आंदोलन (Anti-Hijab Protest) को अब केरल (kerala) की महिलाओं का भी समर्थन मिल गया. केरल की मुस्लिम महिलाओं ने आज ईरान की महिला प्रदर्शनकारियों के समर्थन में हिजाब में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि हम ईरान की महिलाओं के समर्थन में हिजाब में आग लगा रहे हैं. यह घटना केरल युक्तिवादी संगम के कार्यक्रम में हुई.


केरल युक्तिवादी संगम संस्था द्वारा आयोजित इस सेमिनार में आई हुई मुस्लिम औरतों ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन के समर्थन में अपना भी हिजाब जला दिया. भारत में हिजाब जलाने की यह पहली ऐसी कोई घटना है. 






क्या है ईरान का हिजाब विरोधी आंदोलन?
ईरान में बीते कई हफ्तों से हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. एक 23 वर्षीय लड़की महसा अमिनी को ठीक तरह से हिजाब नहीं पहनने को लेकर ईरान की मोरल पुलिस ने डिटेन कर इतना पीटा कि वह कोमा में चली गई. कोमा में जाने के बाद से ही पूरे ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गये. 16 सितंबर को उसकी मौत के बाद पूरे देश की महिलाओं ने हिजाब विरोधी प्रदर्शन शुरू कर दिया. 


इस प्रदर्शन में महिलाओं ने अपना हिजाब उतारकर सड़कों पर जलाना शुरू कर दिया. ईरान की मोरल पुलिस ने इस आंदोलन का जवाब महिलाओं पर बर्बरता के साथ दिया. उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को कोड़े मारे. महिलाओं पर अत्याचार का वीडियो वायरल होने पर दुनिया भर की औरतें ईरान की महिलाओं के समर्थन में आ गई. ईरान में हिजाब विरोधी यह आंदोलन अभी भी चल रहा है और दुनिया भर की महिलाएं इस आंदोलन के समर्थन में सामने आ रही हैं. 


ABP C-Voter Opinion Poll: MCD चुनाव में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें? ओपिनियन पोल में खुलासा