Kerala NEET Row: NEET परीक्षा देने से पहले छात्राओं से उतरवाए गए कपड़े, क्या नियम देता इसकी इजाजत?
Kerala NEET Row: केरल में नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं से ब्रा उतारने के मामले में ये समझना जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई ऐसा कोई नियम है कि यहां मनमानी कर छात्राओं को परेशान किया गया?
Kerala NEET Row: केरल में नीट परीक्षा (NEET Exam) के दौरान छात्राओं से उनकी ब्रा (Bra) उतारने का मामला सामने आया. बीते रविवार 17 जुलाई को नीट का एग्जाम देने गई छात्राओं से हॉल में प्रवेश से पहले चेकिंग के दौरान उनके अंडरगार्मेंट्स उतरवाए गए. इसके पीछे तर्क ये दिया गया कि उनके ब्रा में मेटल हुक है जो मशीन में बीप की आवाज़ दे रहा है.
दरअसल, मामला कोल्लम जिले के एनईईटी केंद्र मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशम टेक्नोलॉजी का है. छात्रा से ब्रा उतारने की मांग पर उसने विरोध किया तो उससे कहा गया कि अगर उसने ब्रा नहीं हटायी तो उसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि शिकायत के मुताबिक, लड़की से ये कहा गया कि, आपके लिए आपका भविष्य बड़ा है या इनरवियर? इसे हटा दीजिए और हमारा समय बर्बाद ना करें.
दरअसल, NEET की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ड्रेस कोड तय है. NEET ब्राउशर में इसकी पूरी जानकारी दी गई है. ब्राउशर के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को फुल स्लीव्स के कपड़े पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों को चप्पल या हील की सैंडल पहने की इजाजत है लेकिन जूते पहनने की इजाजत नहीं दी गई है. इसी के साथ माला, ताबीज़ पहनने की अनुमति नहीं है. साथ ही एडवाइजरी में साफ ये भी लिखा गया है कि, जेवर या किसी भी प्रकार का मेटल पहने की इजाजत नहीं है. किसी भी तरीके की घड़ी, मोबाइल फोन, ब्रेसलेट हॉल में पहनकर जाने की परमिशन नहीं है.
इसके अलावा NTA ने एडवाइजरी में साफ लिखा है कि एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों की तलाशी जरूर होगी. इस जांच में मेटल डिटेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.