नई दिल्ली: केरल के नन रेप मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले पादरी कुरियाकोस कट्टूथारा की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. कुरियाकोस पंजाब के होशियारपुर के दासुया स्थित सेंट पॉल चर्च में मृत पाए गए. परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है. दासुया के डीएसपी एआर शर्मा ने कहा कि 62 वर्षीय फादर कुरियाकोस सेंट पॉल चर्च में रहते थे. वहीं मृत मिले. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''बेड पर उल्टी किया हुआ शव मिला है. आसपास ब्लड प्रेशर की दवा मिली है. जांच जारी है. जहां तक मुझे मालूम है उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई थी.'' कुरियाकोस के परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है. उन्होंने केरल में कहा है के इनका मर्डर हुआ है.
केरल हाईकोर्ट ने 15 अक्टूबर को बिशप फ्रैंको मुलक्कन को जमानत दी थी. बिशप को कड़ी शर्तो के साथ जमानत दी गई है. उन्हें केरल में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी गई है. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और हर दो सप्ताह में एक बार पुलिस के समक्ष पेश होना होगा. बिशप को 2014 से 2016 तक एक नन का कई बार रेप करने के आरोप में 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.