Citizenship Amendment Act: ‘क्या केरल सरकार ले रही है केंद्र का पक्ष?’, सीएए पर विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने सीएम विजयन से पूछा सवाल
Kerala Congress On CAA: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बीते दिन सोमवार (11 मार्च) से लागू होने के बाद विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.
VD Satheesan On CAA: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) बीते दिन सोमवार (11 मार्च) से लागू कर दिया. इसको लेकर एक नोटिफिकेश जारी किया गया. मामले पर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. इसी क्रम में केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सीएए के विरोध में ईमानदारी न दिखाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता वीडी सतीसन का कहना है कि विजयन सरकार ने साल 2019 में संसद से पारित कानून का विरोध करने वाले 800 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का ऐलान किया था जो उन्होंने अभी तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि केरल सरकार मामलों को वापस लेने में विफल रही है.
‘सीएम विजयन अपना वादा नहीं निभा पाए’
दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्चि में मंगलवार (12 मार्च) को उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि मामले वापस लिए जाएंगे. उन्हें जवाब देना चाहिए कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के करीब पांच साल बाद भी वह अपना वादा क्यों नहीं निभा पाए। क्या सरकार मामले वापस न लेकर केंद्र का पक्ष ले रही है?”
उन्होंने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने इस मुद्दे को विधानसभा और बाहर बार-बार उठाया था. साथ ही आरोप लगाया कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के पास सीएए के विरोध को लेकर जरा भी सच्चाई नहीं है क्योंकि वह मामलों को वापस लेने के वादे को निभाने में विफल रही.
‘संघ परिवार सत्ता में बरकरार रखने के लिए कुछ भी करेगा’
वीडी सतीसन ने ये भी कहा कि यूडीएफ और कांग्रेस मिलकर सीएए के लागू होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी. साथ ही सतीसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ परिवार सत्ता बरकार रखने के लिए कुछ भी करेगा.