Kerala Opposition Party Walkout: केरल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को हंगामे के साथ हुई. विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले UDF ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Mohammad Arif Khan) के खिलाफ 'वापस जाओ' के नारे लगाए और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद धरना दिया. विपक्षी दल के सदस्यों ने राज्यपाल और सत्तारूढ़ दल (CPIM) के बीच 'अपवित्र गठबंधन' का आरोप भी लगाया.


सत्र शुरू होने पर राज्यपाल अभिभाषण देने के लिए जैसे ही विधानसभा कक्ष में दाखिल हुए तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें बैनर दिखाए जिसमें लिखा हुआ था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को बचाने के लिए लोकायुक्त अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए.






वाम सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यादेश की वजह से हाल में राज्य में राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ था. विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते हुए दावा किया है कि इससे भ्रष्टाचार रोधी संस्था कमजोर होगी. जब विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कुछ कहने की कोशिश की तो नाराज प्रतीत हो रहे खान ने कहा कि यह प्रदर्शन का वक्त नहीं है. विपक्ष के नेता को 'जिम्मेदार व्यक्ति' बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके सामने विधानसभा का सत्र है जहां सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.


नारेबाजी को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने नीति दस्तावेज पढ़ना भी शुरू कर दिया. लेकिन जैसे ही अभिभाषण शुरू हुआ तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया और बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए.


ये भी पढ़ें-
Punjab Election: आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार


CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग