PFI का 'हिट स्क्वाड' ट्रेनर केरल से गिरफ्तार, NIA ने छापेमारी के बाद जब्त किए कई हथियार
Kerala PFI Case: एजेंसी ने कहा कि उसने गुरुवार (29 दिसंबर) को की गई तलाशी के दौरान मोहम्मद मुबारक एआई के घर से बैडमिंटन रैकेट बैग में छुपाकर रखे गए हथियार बरामद किए.
NIA Arrested Accused Kerala PFI Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में 14वें आरोपी को गुरुवार (29 दिसंबर) को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान एनार्कुलम जिले के रहने वाले मोहम्मद मुबारक एआई के रूप में हुई. गिरफ्तार आरोपी एक मार्शल आर्ट और हिट स्क्वाड ट्रेनर बताया जा रहा है.
एनआईए अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी मोहम्मद मुबारक एआई के आवास सहित केरल में 56 स्थानों पर की गई तलाशी के बाद की गई, जो पीएफआई मार्शल आर्ट और हिट स्क्वाड ट्रेनर है. एजेंसी ने इस साल 19 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मुबारक केरल हाई कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस भी कर रहा था.
NIA को तलाशी में मिले हथियार
एजेंसी ने कहा कि उसने गुरुवार को की गई तलाशी के दौरान मोहम्मद मुबारक एआई के घर से बैडमिंटन रैकेट बैग में छुपाकर रखे गए हथियार बरामद किए. इसके अलावा आरोपी के घर से छापेमारी के दौरान एक कुल्हाड़ी, तलवार और हंसिया भी बरामद किया गया है. एनआईए ने कहा, "जांच ने पुष्टि की है कि पीएफआई नेताओं और दूसरे समुदायों के सदस्यों को टारगेट करने के लिए विभिन्न राज्यों और जिलों में हिट स्क्वॉड बना रहा था. पीएफआई इसके अलावा अपना नेटवर्क बढ़ाने और ट्रेनिंग भी दे रहा था." एनआईए ने गुरुवार को केरल में 56 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें संगठन के सात राज्य कार्यकारी समिति के सदस्यों, सात जोनल हेड और 15 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के आवास शामिल थे.
आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने त्रिवेंद्रम (3), कोल्लम (3) जिलों में जानलेवा हिंसक वारदातों को अंजाम देने के लिए चाकू, खंजर, तलवार और दूसरी तरह के हथियारों के इस्तेमाल करने में ट्रेंड सात कैडरों और 20 अन्य संदिग्धों के घरों की भी तलाशी ली. एजेंसी ने कहा कि छापे उसके चल रहे मामले का हिस्सा थे जो पीएफआई, उसके पदाधिकारियों, कैडरों, सदस्यों और सहयोगियों की ओर से की जा रही गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से संबंधित है.
एजेंसी ने पहले भी की थी छापेमारी
एनआईए ने कहा कि पीएफआई को क्रिमिनल फोर्स के इस्तेमाल को सही ठहराने और कमजोर युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का दोषी पाया गया है. इससे पहले इस साल 22 सितंबर को एनआईए ने केरल में 24 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें पीएफआई के दफ्तर और 13 आरोपियों के आवास शामिल थे.
साल 2023 क्यों है भारत की राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए अहम, क्या ये नए दौर की शुरुआत होगी?