1. केरल के कारीपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में जितने यात्री भी सवार थे, उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. केरल सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच उन लोगों की भी की जाएगी, जिन्होंने हादसे में अपनी जान गंवा दी है. विमान में मौजूद एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. केंद्र और राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. https://bit.ly/3iqhKRB


2. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने केरल में एयर इंडिया के विमान हादसे वाले घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमने दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए हैं. हादसे का सटीक कारण तब पता चलेगा जब हम उन ब्लैक बॉक्स के डेटा का विश्लेषण करेंगे. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है, उनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं.
https://bit.ly/30El99y


3. भारत और चीन के सैन्य कमांडर डेपसांग-प्लेन्स में हेवी बिल्ट-अप यानी दोनों देशों की सेनाओं के जमावड़े को कम करने को लेकर मीटिंग के लिए तैयार हो गए हैं. पिछले तीन महीने से चल रहे डि-एस्केलेशन को लेकर दोनों देशों के बीच ये पहली बैठक है, जो पूर्वी लद्दाख के डीबीओ सेक्टर में शनिवार को चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक दौलत बेग ओल्डी में चीनी सेना की बीपीएम (बॉर्डर पर्सनैल हट) में सुबह 11 बजे शुरू हुई. https://bit.ly/3gHAR9r


4. राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी के 12-15 विधायक गुजरात के लिए रवाना हो गए. ये सभी विधायक गुजरात के रिजॉर्ट में रहेंगे. इस पर बीजेपी ने कहा कि उन्हें टूट का डर नहीं है. सभी विधायक सोमनाथ की यात्रा करेंगे. सोमनाथ के सागर दर्शन रिजॉर्ट में छह कमरे बुक किए गए हैं. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से होना है. https://bit.ly/31wu9gb


5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया. महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को महात्मा गांधी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी. पीएम ने कहा, "महात्मा गांधी का अभियान था- अंग्रेजों भारत छोड़ो, हम लोग अभियान चला रहे हैं- गंदगी भारत छोड़ो." https://bit.ly/30FoF3s


बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है. https://bit.ly/31ATBBn


IPL सीजन 13 से पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से किया रोका. https://bit.ly/2DFQmjD



अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.