Kerala Plane Crash: घटनास्थल से दो ब्लैक बॉक्स मिले, डेटा के विश्लेषण से पता चलेगी दुर्घटना की सटीक वजह- हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की भी घोषणा की.
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने केरल में एयर इंडिया के विमान हादसे वाले घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दो ब्लैक बॉक्स बरामद किए गए हैं. हादसे का सटीक कारण तब पता चलेगा जब हम उन ब्लैक बॉक्स में डेटा का विश्लेषण करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है, उनमें से तीन वेंटिलेटर पर हैं. विमान में 190 लोग सवार थे, उनमें से 18 की जान चली गई. 149 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गय. 23 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
A few patients are in critical condition, three of them are on ventilators. We visited the site of crash & two black boxes have been recovered.The precise cause of the mishap will be determined when we analyse data in those black boxes: Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister https://t.co/9sQtV06Rtk
— ANI (@ANI) August 8, 2020
हरदीप सिंह पुरी ने हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की भी घोषणा की. हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अंतरिम राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मुआवजा उस राशि के अलावा दिया जाएगा, जो विभिन्न एजेंसियों, विमान के बीमा इत्यादि से मिल सकती है.
पुरी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और हादसे के कारण का अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी. मंत्री ने कहा, ‘‘हवाईअड्डा प्राधिकरण, डीजीसीए, एएआईबी और अन्य सभी एजेंसियां सहयोग कर रही हैं। दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं।’’
गौरतलब है कि दुबई से 190 यात्रियों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसलने के बाद 35 फुट नीचे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.