Kerala Police Arrested 3 RSS Workers: केरल पुलिस ने सुबैर मर्डर केस (Subair Murder Case) में एक्शन लेते हुए आरएसएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ता सुबैर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में सुचित्रान, गिरीश और जिनेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सुबैर की कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी, जिसके पांच महीने बाद एक स्थानीय संघ परिवार के नेता एस संजीत की उसी क्षेत्र में कथित तौर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.
सुबैर मर्डर केस में RSS के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
सुबैर मर्डर केस में तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमा सकता है. केरल पुलिस ने इस बीच संजीत हत्याकांड के एक प्रमुख साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. ये पिछले साल नवंबर में संजीत हत्याकांड के बाद से कथित रूप से फरार था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बावा (57) को गिरफ्तार किया गया है. वह एक स्कूल शिक्षक है और हत्या के बाद से फरार था. केरल ने 16 अप्रैल को पलक्कड़ जिले में 24 घंटों के भीतर दूसरी राजनीतिक हत्या हुई थी. जहां दोपहर में एक आरएसएस नेता की बाइक सवार गिरोह ने हत्या कर दी थी. जिसे पुलिस को पीएफआई की हत्या के प्रतिशोध के रूप में संदेह है.
ये भी पढ़ें:
Drugs: दुबई से पेट में 10 लाख के ड्रग्स छिपाकर मुंबई लाई महिला, DRI ने एयरपोर्ट पर ऐसे दबोचा
केरल में पिछले कुछ महीनों में कई लोगों की हत्या
आरएसएस के पदाधिकारी एस के श्रीनिवासन (45) पर 6 लोगों के गिरोह ने मेलमुरी में उनकी मोटरसाइकिल की दुकान पर हमला किया था. यह घटना 24 घंटे से भी कम समय में हुई जब पीएफआई नेता सुबैर की यहां के पास के एक गांव में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. केरल में पिछले कुछ महीनों में बीजेपी, आरएसएस, एसडीपीआई या फिर पीएफआई से जुड़ी कई घटनाएं हुई हैं. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अलाप्पुझा में एक एसडीपीआई नेता और एक बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें: