Kerala Blast: केरल ब्लास्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल पुलिस ने केस दर्ज किया है. केरल पुलिस ने मंगलावर (31 अक्टूबर) को विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाले बयान देने के आरोप में राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने कोच्चि विस्फोट और हाल में राज्य के मलप्पुरम जिले में एक इस्लामिक समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हमास नेता के एक वर्चुअल संबोधन के संबंध में सोशल मीडिया पर मंत्री के बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज की है.
कोच्चि शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, आवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) (उपद्रव करना और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करना) के तहत एक एफआईआर दर्ज हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा था?
रविवार को कोच्चि के समीप कलमश्शेरी में ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय की धार्मिक सभा में बम विस्फोट की खबरों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ पोस्ट किए थे.
उन्होंने कहा था, ‘भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति. दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.’
सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच हुई जुबानी जंग
इसके बाद मुख्यमंत्री और चंद्रशेखर के बीच सोमवार को जुबानी जंग हुई. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने विजयन को ‘झूठा’ बताया और इस पर पलटवार करते हुए विजयन ने केंद्रीय राज्यमंत्री को ‘बेहद जहरीला’ करार दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करने वाले बयान देता है, भले ही वह केंद्रीय या राज्य मंत्री ही क्यों न हो, तो उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट से सीखा, पेट्रोल से बनाया बम, फिर मोबाइल से धमाका, जानिए केरल ब्लास्ट को आरोपी ने कैसे दिया अंजाम