(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मलप्पुरम पर ट्वीट को लेकर केरल पुलिस ने मेनका गांधी के खिलाफ दर्ज किया मामला
केरल में बीते दिनों एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी. जिस लेकर सोशल मीडिया लोगों का काफी गुस्सा भी फूटा था. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इसे लेकर ट्वीट भी किए थे. जिस पर संज्ञान लेते हुए केरल पुलिस ने उन पर कथितरूप से भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में मामला दर्ज किया है.
मलप्पुरमः केरल के पल्लकड़ में 27 मई को गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी. हथिनी को खाने के लिए अनानास दिया गया था. जिसमें पटाखे भरे हुए थे. पटोखों के विस्फोट से हथिनी घायल हो गई थी. जिसके बाद वह कुछ भी खाने में असमर्थ हो गई थी. हथिनी की मौत के संदर्भ में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर राज्य पुलिस ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल करीम यू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जलील नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेनका गांधी ने दंगा भड़काने की मंशा से मलप्पुरम के लोगों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं.
Mallapuram is know for its intense criminal activity specially with regards to animals. No action has ever been taken against a single poacher or wildlife killer so they keep doing it. I can only suggest that you call/email and ask for action pic.twitter.com/ii09qmb7xW
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) June 3, 2020
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि मेनका के खिलाफ छह शिकायतें मिली हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था कि 'मलप्पुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, खास तौर से पशुओं के खिलाफ.' इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
मेनका ने कहा 'कभी किसी शिकारी या वन्य जीवों की हत्या करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए वे ऐसा करते रहते हैं.' मेनका की टिप्पणी को लेकर ‘एथिकल हैकर्स’ ने उनके संस्थान पीएफए की वेबसाइट हैक कर ली थी.
यह भी पढ़ेंः
भारत सहित कई एशियाई राष्ट्रों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख की आलोचना का जवाब दिया कोरोना वायरसः महामारी के कारण जान गंवाने वाले महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के परिवार को दिए जाएंगे 65-65 लाख रुपए