नई दिल्ली: केरल के मल्लपुरम में हुई हथिनी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज पर भी सवाल खड़े किए हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा राज्य सरकार की ओर से जरूरी कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री से मैंने भी बात करने का प्रयास किया लेकिन अब तक उनसे बात नहीं हो सकी है. इससे साफ है कि राज्य सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है.


बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं और मल्लपुरम वायनाड के इलाके में ही आता है. लेकिन मैंने अब तक राहुल गांधी की ओर से कोई बयान ना ही देखा ना ही उनका कोई ट्वीट देखा है. इसे क्या समझा जाए.


आज सुबह ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने भी हथिनी की हत्या और अन्य जानवरों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार जानवरों की हत्याएं हो रही है उनको मौत के घाट उतारा जा रहा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है.


इस पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मेनका गांधी हमारी पार्टी की वरिष्ठ सांसद हैं और जानवरों को लेकर समय-समय पर मामले उठाती रहती हैं. मुझे भी उनकी चिट्ठी प्राप्त हुई है, मैं उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर पूरे मामले पर बात करूंगा.


यह भी पढ़ेंः


पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से की बात, सपरिवार भारत आने का दिया न्योता


दिल्ली के दंगों से निजामुद्दीन मरकज का प्रॉपर्टी कनेक्शन, पुलिस को जांच के दौरान हाथ लगी अहम जानकारियां