(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kerala: जेल से फरार होने के लिए पेड़ पर चढ़ा कैदी, लेकिन किस्मत ने नहीं दिया साथ, फिर हुआ गिरफ्तार
Kerala Jail: पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे कैदी को पकड़कर फिर से जेल में डाल दिया है. जेल प्रशासन ने कहा कि कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Kerala News: केरल की सेंट्रल जेल (Kerala Central Jail) में एक नाटकीय घटना उस समय सामने आई जब हत्या के दोषी एक कैदी (Prisoner) ने पेड़ पर चढ़कर वहां से भागने की कोशिश की. कैदी को भागता देख जेल अधिकारियों भी उसे पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गए. जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद कैदी को पकड़ा जा सका. कैदी की जेल (Jail) से भागने की ये कोशिश और अंत में उसके पकड़े जाने की ये पूरी घटना स्थानीय न्यूज चैनलों पर प्रसारित की गई. बहराल, पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे कैदी को पकड़कर फिर से जेल में डाल दिया है. जेल प्रशासन ने कहा कि कैदी के खिलाफ जेल से भागने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोट्टायम के रहने वाले सुभाष शाम को जेल की दीवार फांदकर पास के सरकारी परिसर में स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन बाद में वह दमकल अधिकारियों द्वारा पेड़ के नीचे फैले सुरक्षा जाल पर आ गिरा. जिसके बाद उसे तुरंत सेंट्रल जेल के अंदर अस्पताल ले जाया गया.
ऐसे फंसा कैदी जाल में
जेल अधिकारियों ने बताया कि, हत्या का दोषी कैदी सुभाष जेल से फरार होने के लिए पेड़ की चोटी पर चढ़ गया. जब हमने उसे नीचे आने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. जिसके बाद दमकल विभाग के तीन अधिकारी पेड़ पर चढ़ गए और उसे नीचे लाने का प्रयास किया. लेकिन इससे पहले कि वे उसे पकड़ पाते, वह दूसरी शाखा में चला गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही कैदी ने बचने के लिए दूसरी शाखा पर छलांग लगाई और वो टूट गई, जिसके कारण कैदी पेड़ के नीचे फैले सुरक्षा जाल पर आ गिरा. जेल अधिकारियों ने कहा कि उसके खिलाफ जेल से भागने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-