Kerala Doctor Strike: केरल में डॉक्टरों की हड़ताल, महिला डॉक्टर की हत्या पर आक्रोश, मरीज ने ही सर्जिकल ब्लेड से किए थे 11 वार
Kerala Doctor Killed: डॉक्टर वंदना दास ड्यूटी पर थीं, इसी दौरान उनके एक मरीज ने कैंची और सर्जिकल ब्लेड से हमला बोल दिया. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
Kerala Doctor Killed: केरल में सरकारी महिला डॉक्टर की उसके मरीज के हाथों हत्या के बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को रोक दिया. बुधवार (10 मई) को राज्य के निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. बुधवार सुबह कोल्लम के एक अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर के ऊपर कैंची और सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया था. हमले में डॉक्टर वंदना दास की मौत हो गई थी.
हमलावर की पहचान संदीप के रूप में की गई है. वह स्कूल टीचर है. उसे शराब और ड्रग के नशे का आदी बताया गया है. महिला डॉक्टर पर हमले के दौरान पुलिस और एक अन्य को भी ब्लेड मारा था. महिला डॉक्टर को कोट्टारक्कारा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें तिरुवनंतपुरम भेजा गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
हाउस सर्जन का कोर्स कर रही थीं डॉक्टर
डॉक्टर वंदना कोट्टायम की रहने वाली थीं और उन्होंने अजीजिया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई थी. वर्तमान में वह तालुक अस्पताल में हाउस सर्जन का कोर्स कर रही थीं,
महिला डॉक्टर की मौत की खबर सुनते ही राज्य में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. हड़ताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, केरल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन, हाउस सर्जन्स एसोसिएशन, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल छात्र और एमबीबीएस छात्र शामिल हुए.
विरोध में शामिल डॉक्टरों का कहना था कि अधिकारियों को लगातार स्वास्थ्यकर्मियों पर बढ़ते हमलों के बारे में बार-बार चेतावनी दी गई लेकिन उन पर असर नहीं हुआ.
सीएम विजयन पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उस निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर का शव रखा गया था. सीएम ने डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात उन्हें सांत्वना दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और सहकारिता मंत्री वी एन वसावन भी अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों के मुताबिक, वंदना के गले, सिर, रीढ़ की हड्डी, पेट और छाती में चाकू के छह गंभीर घाव थे. पुलिस की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उस पर 11 घाव थे, लेकिन यह अधिक भी हो सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
Attack On Red Fort: ISI ने बनाया था लाल किले पर हमले का प्लान, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में खुलासा