केरल: ओखी तूफान से प्रभावित मछुआरों से मिले राहुल, कहा- संसद में अलग मत्स्य मंत्रालय का उठाएंगे मुद्दा
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम विपक्ष में हैं और विपक्ष की बहुत मजबूत भूमिका होती है. हम सरकार पर बहुत दबाव बना सकते हैं. हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, हम संसद और तमिलनाडु में बहुत दबाव बनाएंगे और आपको न्याय दिलाएंगे.’’
![केरल: ओखी तूफान से प्रभावित मछुआरों से मिले राहुल, कहा- संसद में अलग मत्स्य मंत्रालय का उठाएंगे मुद्दा Kerala: Rahul Gandhi meets ockhi cyclone hit fishermen, suggests separate ministry for fishermen at Centre केरल: ओखी तूफान से प्रभावित मछुआरों से मिले राहुल, कहा- संसद में अलग मत्स्य मंत्रालय का उठाएंगे मुद्दा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/14173710/DQ_1QrVUEAAEucL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कन्याकुमारी: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरूवार को कहा कि मछुआरे मुश्किल वक्त में जी रहे हैं. उनकी पार्टी उनके लिए एक अलग मंत्रालय गठित करने का मुद्दा संसद में मजबूती से उठाएगी.
ओखी तूफान से प्रभावित मछुआरा समुदाय से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने आश्चर्य जताया कि जब किसानों के लिए अलग मंत्रालय है तो मछुआरों के लिए क्यों नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मछुआरों के इस मुश्किल दौर में यह महत्वपूर्ण है कि कोई संस्थान या मंत्रालय हो जो आपके हितों का ध्यान रखे ताकि आपको पता हो कि मुश्किल समय में किसके पास पहुंचा जाए.’’
केरल में तूफान प्रभावित मछुआरों से मिलने के बाद उन्होंने ने कहा, ‘‘हम संसद में बहुत मजबूती से इस मुद्दे को उठाएंगे.’’ राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु या केन्द्र में भले ही सत्ता में नहीं हो, लेकिन वह सरकार पर बहुत दबाव बना सकती है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम विपक्ष में हैं और विपक्ष की बहुत मजबूत भूमिका होती है. हम सरकार पर बहुत दबाव बना सकते हैं. हम अपना कर्तव्य निभाएंगे, हम संसद और तमिलनाडु में बहुत दबाव बनाएंगे और आपको न्याय दिलाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी जिले के किसानों को 30 नवंबर को यहां के तट पर आए तूफान से बहुत नुकसान झेलना पड़ा और उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
इससे पहले राहुल गांधी ने कुछ प्रभावित महिलाओं से बातचीत की और उन्होंने कांग्रेसी नेता को अपनी चिंताओं से अवगत कराया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)