केरल में राहुल गांधी बोले- कोई भी देश महिलाओं को सशक्त किए बिना कामयाब नहीं हो सकता
राहुल गांधी ने कहा कि हम कह सकते हैं कि महिलाएं सशक्त हो रही हैं, लेकिन जब तक हमारी महिलाएं वित्तीय तौर पर सशक्त नहीं होंगी, इसका कोई मतलब नहीं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज केरला के मल्लपुरम में एक महिला सहकारी बैंक के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने की वकालत करते हुए कहा कि अगर आप महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं तो उनकी वित्तीय स्वतंत्रता उसकी नींव है. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जिनका मानना है कि कोई भी देश महिलाओं को सशक्त किए बिना कामयाब नहीं हो सकता.
राहुल गांधी ने कहा, "इसकी कोई वजह नहीं है कि क्यों हमारी महिलाओं को रात में अकेले चलने से डरना चाहिए. मुझे लगता है कि अगर इस देश को तरक्की करनी है तो इस बात पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक है. अगर आप महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं तो उनकी वित्तीय स्वतंत्रता उसकी नींव है."
राहुल गांधी ने कहा कि हम कह सकते हैं कि महिलाएं सशक्त हो रही हैं, लेकिन जब तक हमारी महिलाएं वित्तीय तौर पर सशक्त नहीं होंगी, इसका कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहा, "इसलिए कोऑपरेटिव बैंक जो कर रहे हैं मैं उसकी अहमियत समझता हूं. ये महिलाओं को सिखाता है कि पैसों से कैसे डील करना है."
राहुल गांधी ने कहा, "मैं उन लोगों में से हूं, जिनका मानना है कि कोई भी देश महिलाओं को सशक्त किए बिना कामयाब नहीं हो सकता. अगर हमारे देश के सामने कोई चुनौती है, जिसका हम सामना कर रहे हैं, तो यकीनन ये है कि हम किस तरह से अपनी महिलाओं के साथ व्यवहार कर रहे हैं. आप हर रोज़ अखबारों में इसे देख सकते हैं."
पेट्रोल की कीमत पर राहुल गांधी का हमला, बोले- आपकी जेब खाली कर ‘मित्रों’ का खजाना भर रही सरकार