कासारगोड/कन्नूर: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने गुरुवार को युवा कांग्रेस के तीनों दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इन कार्यकर्ताओं की हत्या कथित रूप से सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने की है. गांधी कासारगोड में दिवंगत कार्यकर्ताओं कृपेश और शरदलाल के घर गए और परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया.
कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलने के बाद गांधी ने कहा, ''मेरा उनसे वादा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि जिसने भी यह किया है उसे सजा जरूर मिले. मैं हालात समझ रहा हूं.'' उन्होंने कहा, ''जिन्होंने यह किया है, मैं उन्हें आगाह कर दूं कि कानून के हाथ उनतक जरूरत पहुंचेंगे.'' कृपेश के पिता ने बताया कि गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाएगी.
सूत्रों के अनुसार, शरद लाल के परिवार से हुई भेंट के दौरान गांधी ने परिजनों से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति घटना को गंभीरता से ले रही है और इसमें हर संभव सहायता दी जाएगी. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की 17 फरवरी को एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हत्या कर दी गई थी. इससे पहले गांधी ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुहैब के माता-पिता और बहनों के साथ करीब आधा घंटा बिताया और उन्हें पार्टी की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
इस दौरान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चेन्नीथला, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मुलापल्ली रामचंद्रन सहित अन्य नेता मौजूद थे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को औपचारिक रूप से शुरू करने के लिए राज्य के एकदिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद शुहैब के परिवार से मुलाकात की इच्छा जतायी थी. मत्तान्नूर का रहने वाला सक्रिय कार्यकर्ता शुहैब (29) मत्तान्नूर खंड युवा कांग्रेस का सचिव था. पिछले साल 12 फरवरी को कथित रूप से सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी थी.
हत्या मामले में सत्तारूढ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ और शुहैब के परिवार ने बर्बर हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
लोकसभा चुनाव से पहले 'अति राष्ट्रवादी माहौल' बनाने की कोशिश कर रही है बीजेपी- राहुल गांधी
यह भी देखें