Ramasimhan Aboobakker left BJP: मलयाली फिल्मकार और संघ परिवार से जुड़े रामसिम्हन अबुबकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने की घोषणा की है. रामसिम्हन ने दिसंबर 2021 को इस्लाम धर्म त्याग दिया था और अपना नाम अली अकबर से बदलकर रामसिम्हन अबुबकर कर लिया था.
रामसिम्हन बीजेपी की राज्य समिति के सदस्य थे लेकिन उन्होंने 2021 में सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियां त्याग दी थीं. ‘पुझा मुतल पुझावरे’ के निर्देशक ने कहा कि उनके निर्णय पर ज्यादा शोर मचाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह कहीं जा नहीं रहे हैं. वह केवल उस ‘धर्म’ (सनातन धर्म) के साथ चलेंगे जो उन्होंने सीखा है.
'...इसलिए बंधन तोड़ दिए गए'
रामसिम्हन ने गुरुवार (15 जून) को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘‘सभी चीजों से मुक्त. केवल -धर्म के साथ.’’ फिल्मकार केरल में पिछले दो सप्ताह में बीजेपी छोड़ने वाले फिल्म जगत से जुड़े तीसरे व्यक्ति हैं. इससे पहले मलयालम निर्देशक राजासेनन और अभिनेता भीमन रघु ने बीजेपी छोड़ने और मार्क्सवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी.
फिल्मकार ने शुक्रवार (16 जून) को एक और पोस्ट में कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस्तीफा दिया है, 'बस इतना है कि अब यह सार्वजनिक हुआ है'. फिल्मकार ने कहा कि उन्हें ये एहसास हुआ कि अगर कोई धर्म के मार्ग पर चलना चहता है, तो कोई बंधन नहीं होने चाहिए इसलिए बंधन तोड़ दिए गए.
सभी पदों से दे दिया इस्तीफा
अक्टूबर 2021 में निर्देशक से राजनेता बने फिल्मकार रामसिम्हन ने राज्य समिति सदस्य सहित बीजेपी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. क्योंकि उन्हें केरल में एक मुस्लिम बीजेपी नेता के खिलाफ केरल इकाई की संगठनात्मक स्तरीय कार्रवाई से ‘पीड़ा’ हुई थी. उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के सदस्य बने रहेंगे.
अपने फेसबुक पोस्ट में फिल्मकार ने कहा था कि एक आम आदमी के लिए यह समझना काफी मुश्किल है कि बीजेपी के साथ काम करते हुए किसी मुसलमान व्यक्ति को अपने परिवार और अपने सुमदाय की तरफ से किस प्रकार के उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. बीजेपी ने इन घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.