COVID 19 Case in Kerala: केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामलों में को देखते हुए केंद्रीय टीम केरल पहुंची है.


टीम की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एस के सिंह ने कहा, ''संक्रमण दर में बढ़ोतरी चिंता की बात है. हर जगह मामले घट रहे हैं और केरल में ट्रांसमिशन जारी है. हम राज्य के साथ चर्चा करेंगे.''


बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा था, ''केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है. केरल में कोविड के मामले अब भी बहुत ज्यादा सामने आने के कारण टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के जारी प्रयासों में मदद करेगी.''


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है. 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है. 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 1,52,639 नमूनों की जांच की गई. संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है. अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन में ढील, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन नहीं करने और सार्स-सीओवी-2 के और अधिक संक्रामक स्वरूपों के सामने आने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले बढ़े हैं.


केरल में गुरुवार को 22064 नए मामले आए थे और 128 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को को कोरोना के 22,056 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 131 मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को 11,586 और मंगलवार को 22,129 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.


राहुल गांधी ने ली कोरोना वैक्सीन, दो दिन नहीं पहुंचे संसद