Kerala COVID Updates: केरल में कोरोना के नए माममों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,414 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इतने ही समय में 108 मरीजों की मौत हुई है. इस समय राज्य में 1,76,048 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 34,71,5563 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 32,77,788 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू की गईं लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देने की बुधवार को घोषणा की. सरकार लंबे लॉकडाउन के कारण पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों और कारोबारियों की ओर से आलोचना का सामना कर रही थी.
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार सप्ताह में छह दिन, सोमवार से शनिवार तक दुकानें, बाजार, बैंक, कार्यालय, वित्तीय संस्थान, कारखाने, औद्योगिक प्रतिष्ठान, खुले पर्यटन स्थल और अन्य प्रतिष्ठान काम कर सकते हैं.
मुख्य सचिव वीपी जॉय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिए सभी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक संचालित किये जा सकते हैं और नयी छूट 5 अगस्त से लागू होगी.
बता दें कि देश में सामने आ रहे कोविड-19 के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं. लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को राज्य में 13,984 मामले आए थे. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 23,676 मामलों की पुष्टि हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम से की बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बात की और स्थिति के प्रबंधन में उनका सहयोग मांगा.
मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘एनसीडीसी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की टीम केरल से लौट आयी है और अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मैंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जी से फोन पर बात की है और राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की.’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने केरल में मौजूदा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिक सक्रिय उपाय और सावधानी बरतने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जी को एक पत्र भी लिखा है. मैंने स्थिति के प्रबंधन में राज्य का सहयोग मांगा है और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.’’