केरल में 24 घंटे में आए कोरोना के 23 हजार से अधिक नए मामले, 148 मरीजों की मौत
Kerala Corona Update: केरल में लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को 13,984 मामले आए थे.
Kerala Corona Update: केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है. संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई.
लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को राज्य में 13,984 मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार से अब तक 15,626 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 32,58,310 हो गई है और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,221 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में 1,99,456 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.87 प्रतिशत रही. अब तक 2.77 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,66,154 लोग निगरानी में हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं. इसने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए.
केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने छह सदस्यों की एक टीम भेजी थी जिसने वापस लौटने पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. केरल के कई जिलों में दौरा करने के बाद केंद्रीय टीम ने कई खामियां पाई जिसके आधार पर सुझाव दिए गए.