Kerala Coronavirus Case: केरल में आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले, 179 मरीजों की मौत
Kerala Coronavirus Case: केरल में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई.
![Kerala Coronavirus Case: केरल में आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले, 179 मरीजों की मौत Kerala reports 32801 new COVID 19 cases and 179 deaths Kerala Coronavirus Case: केरल में आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले, 179 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/691d99f7517e074a2cf4fee9e2ab0ab9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala Coronavirus Case: केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई और 18 हजार 573 मरीज संक्रमण से उबरे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19.22 हो गई है. इस समय 1,95,254 मरीजों का इलाज चल रहा है. 37,30,198 मरीज अब तक संक्रमण से उबरे हैं और 20 हजार 313 मरीजों की मौत हुई है.
केरल में गुरुवार को 30,007, बुधवार को 31,445, मंगलवार को 24,296, सोमवार को 13,383, रविवार को 10,402 और शनिवार को 17,106 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. केन्द्र सरकार ने गुरुवार कहा था कि पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है और संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे. केरल में बकरीद त्योहार के बाद 27 जुलाई से कोरोना के 15000 के आसपास या उससे अधिक नए मामले आ रहे हैं. बकरीद के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)