एक्सप्लोरर
Advertisement
केरल: लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं 26 मई से होंगी
सीएम पिन्नाराई विजयन ने कहा है कि प्रदेश से बाहर से आने वाले छात्रों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्रों में छात्रों और टीचरों को ग्लव्स और मास्क दिए जाएंगे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से राज्य में स्थगित हुई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 26 मई से होंगी. दूसरे राज्यों से केरल पहुंच रहे छात्रों को 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा और उनके लिए विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि वे परीक्षाएं दे सकें.
छात्रों और शिक्षकों को दिए जाएंगे मास्क और ग्लव्स
सीएम विजयन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों से आ रहे छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी. यही व्यवस्था उन परीक्षार्थियों के लिए भी होगी जिनके परिवार के सदस्यों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक छात्र को मास्क दिया जाएगा और सभी शिक्षकों को मास्क और ग्लव्स पहनने होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं सात दिन तक परीक्षा केंद्रों में रखी रहेंगी और दमकल कर्मी परीक्षाओं के बाद स्कूलों को संक्रमणमुक्त करेंगे.
केरल में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में अभी तक संक्रमण के 732 मामले आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 512 लोग बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
जुलाई में होनी हैं CBSE की परीक्षाएं
इससे पहले सीबीएसई ने भी लॉकडाउन के कारण स्थगित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने का ऐलान किया था. दोनों कक्षाओं के बचे हुए विषयों की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साथ ही कहा था कि ये परीक्षाएं बाहरी सेंटर के बजाए छात्रों के अपने स्कूलों में ही होंगी और परीक्षा के परिणाम जुलाई के अंत में घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें
बांदाः मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या, आइसोलेशन के दौरान लगाई फांसी
लॉकडाउन के दौरान 9.65 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांस्फर किए गए 19 हजार करोड़ रुपए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion