केरल के राज्य लॉटरी विभाग ने श्रीति सक्ती एसएस -228 लॉटरी के नतीजों की घोषणा कर दी है. लॉटरी के प्रथम विजेता को 75 लाख, दूसरे विजेता को 10 लाख और तीसरा पुरस्कार जीतनेवाले को 5 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि सांत्वना पुरस्कार जीतनेवालों को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
श्रीति सक्ती एसएस -228 लॉटरी के नतीजों का ऐलान
लॉटरी के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. भाग्य आजमानेवाले नतीजों को keralalotteryresult.net की वेबसाइट पर देख सकते हैं. बड़ी रकम के अलावा टिकट खरीददारों को छोटी रकम भी जीतने का मौका दिया गया है. चौथे, पांचवें, छठे विजेताओं को 2 हजार, एक हजार और 500 रुपये मिलेंगे.
पुरस्कार जीतनेवालों को लॉटरी टिकट के नंबर की पुष्टि करने की सलाह दी गई है. नतीजों की घोषणा से 30 दिनों के अंदर विजेताओं को रकम की प्राप्ति के लिए दावा करने का समय दिया गया है. अगर पुरस्कार की राशि पांच हजार से कम पाई गई तो दावेदार राज्य के किसी भी बैंक या सरकारी लॉटरी दफ्तर पर दावा कर सकता है.
लॉटरी विजेता 30 दिन के अंदर राशि का कर सकेंगे दावा
इनाम की राशि को हासिल करने के लिए खरीदार को वैध पहचान पत्र के साथ लॉटरी पेश करना होगा. बता दें कि केरल लॉटरी के एक टिकट की कीमत 40 रुपये है. केरल में लॉटरी खेलने को कानूनी मान्यता मिली हुई है. 1967 में भारत के पहले लॉटरी विभाग की स्थापना केरल में की गई थी. 1 नवंबर 1967 को विभाग ने पहला लॉटरी टिकट जारी किया था. जिसकी कीमत एक रुपये थी जबकि पुरस्कार की राशि 50 हजार रुपये रखी गई थी. ड्रा का आयोजन अगले साल 26 जनवरी को किया गया था. साप्ताहिक लॉटरी के अलावा केरल राज्य लॉटरी विभाग त्योहारों के मौके पर खास बंपर ड्रा का आयोजन करता है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेताया, कहा- बिना दोस्त पड़ोस में रहना खतरनाक
तेलंगाना: मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव समेत कई मंत्री ओवैसी की बेटी की शादी में पहुंचे