केरल की तरह छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद? फिल्म पर बीजेपी-कांग्रेस में आर-पार
Kerala Story: भारतीय जनता पार्टी की सांसद सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में फिल्म केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए कहा... पढ़ें.
BJP On Kerala Story: फिल्म केरल स्टोरी (Kerala Story) में जिस तरह लव जिहाद (Love Jihad) के मुद्दे को दिखाया गया है उसको लेकर कई राज्यों में भी ऐसी घटनाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सांसद सरोज पांडे (Saroj Pandey) ने छत्तीसगढ़ में केरल जैस बहुत घटनाएं होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इन मामलों में एक्शन लेने की जरूरत है.
सरोज ने कहा, छत्तीसगढ़ भी लव जिहाद के बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. लव जिहाद की घटनाएं छत्तीसगढ़ में भी लगातार हो रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इधर-उधर की बात कहकर असल मुद्दों पर पर मिट्टी डालते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए.
“द केरला स्टोरी” केवल केरला की नही या छत्तीसगढ़ की स्टोरी है, यह बंगाल की स्टोरी है, यह भारत की स्टोरी। मैं मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी से यह माँग करती हूँ कि केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में तत्काल प्रभाव से टैक्स फ्री किया जाए।#KeralaStory pic.twitter.com/MNReY6Vz4W
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 6, 2023
राज्य में टैक्स फ्री करे फिल्म सरकार
बीजेपी सांसद बोलीं, केरल स्टोरी देश की भोली-भाली बच्चियों की कहानी है. हर बच्ची को ये फिल्म देखनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी फिल्म देखनी चाहिए और राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करें. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, देश के अंदर पनप रहे कांग्रेस और वामपंथी संस्कारो के मौन समर्थन से चल रहे लव जिहाद और ISIS की गतिविधियों के इस विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकना होगा. ये स्टोरी हमारी बेटियों में जागरूकता फैलाने, इन्हें लव जिहाद जैसे साजिशों से एवं आतंक का टूल्स बनाने से रोकने को प्रेरित करेगी.
कांग्रेस ने फिल्म की स्क्रीनिंक को लेकर...
दरअसल, कांग्रेस ने केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक की गुहार लगाई है. कांग्रेस का कहना है कि फिल्म के चलते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है साथ ही इसमें गलत दावे किए गए हैं.
यह भी पढ़ें.