खुद चिता बनाई, फिर आग लगाई और ले ली अपनी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
Kerala Suicide Case: केरल में एक 68 वर्षीय शख्स के कथित तौर पर आत्महत्या करने का कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई जा रही है.

Kerala Suicide Case: केरल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के कोल्लम जिले (Kollam) के पुथुर में 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी चिता सजाने और फिर आग लगाने के बाद उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार (9 फरवरी) को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मरनाड के मूल निवासी विजय कुमार (Vijaya Kumar) का जला हुआ शव उनके पैतृक घर में मिला. पुलिस ने कहा कि विजय कुमार किसी बीमारी से पीड़ित था और कुछ समय से काम पर नहीं जा पा रहा था. इस संपत्ति में बने एक घर में अकेली रह रही उनकी बहन ने आधीरात को आग देखी तो सोचा कि किसी लकड़ी ने आग पकड़ ली होगी.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि उसने (बहन) पड़ोस में रहने वाले एक अन्य रिश्तेदार की मदद से आग बुझाई. सुबह उन्हें शव मिला. कथित तौर पर विजय कुमार का लिखा गया एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पुलिस ने बताया कि अपने मित्र को लिखे लेटर में विजय ने कहा कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य के कारण अब काम करने में असमर्थ हैं. इस कारण वो कमा नहीं पा रहे थे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ रह था. इससे विजय कुमार काफी परेशान थे. पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि विजय कुमार ने खुदकुशी की है या किसी के दवाब में आकर जान ली है. फिलहाल परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है. केरल पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें - किसी ने खून पिया तो किसी ने पिता की हत्या की, काला जादू सीखने के चक्कर में हुए कई खूंखार जुर्म, जानें दिल दहलाने वाली कहानियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

