Tamilnadu Heavy Rainfall: तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में गुरुवार (23 नवंबर 2023) को भारी बारिश हुई. इस बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में भूस्खलन भी देखने को मिला जिसके कारण यातायात में भी बाधा हुई. राज्य का पीडब्ल्यूडी विभाग फिर से सड़कों की मरम्मत में लगा हुआ है.
आईएमडी के अलर्ट और राज्य में हुई भारी बारिश को देखते हुए नीलगिरी के डीएम ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिये हैं. नीलगिरी जिले में शुक्रवार (24 नवंबर 2023) को कुन्नूर-मेट्टुपालयम राष्ट्रीय राजमार्ग और कोठागिरी-मेट्टुपालयम राजमार्ग पर कम से कम 10 जगहों पर भारी बारिश की वजह से यातायात को रोकना पड़ा.
जारी की गई हल्की बारिश की चेतावनी
चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु के जिलों और पुडुचेरी में अगले तीन दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की. चेंगलपट्टू, कोयंबटूर, कुन्नूर, कोथागिरी और थूथुकुडी सहित तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव की भी खबर है. चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक बालाचंद्रन ने कहा, 'अगले दो से तीन दिनों तक, जहां तमिलनाडु और पांडिचेरी का सवाल है, हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.'
केरल में भी भारी बारिश
इडुक्की और पथनमथिट्टा जिलों के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं हुईं, जबरदस्त जलजमाव से कई स्थानों में जनजीवन प्रभावित हो गया और कई गांवों और शहरों का शेष हिस्से से संपर्क कट गया. अधिकारियों ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पथनमथिट्टा के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जहां लगातार बारिश के कारण प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है.
तिरुवनंतपुरम में पर्वतीय इलाकों नेदुमंगडु और नेय्याट्टिनकारा में भी भारी बारिश हुई. जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने के कारण इडुक्की जिलों में कल्लारकुट्टी और पंबला बांधों के गेट सुबह खोल दिए गए.