Kerala Temple: केरल के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए हाथियों का इस्तेमाल होता है. अब इसमें बदलवाल किया गया है और केरल के त्रिशूर जिले में स्थित इरिंजादापल्ली श्री कृष्णा मंदिर में अब अनुष्ठान के लिए अब असली की बजाय रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल किया जाएगा. यह हाथी मंदिर समिति को पेटा इंडिया ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु के साथ मिलकर भेंट किया है.


इस हाथी का नाम रमन रखा गया है और इसका वजन 800 किग्रा. है. वहीं, ये 11 फीट ऊंचा है. ये हाथी लोहे का बना है जिस पर रबर का कवच चढ़ा हुआ है. हाथी का सिर, कान और पूंछ सभी बिजली से चलते हैं. इसकी कीमत 5 लाख रुपये है. इतना ही नहीं असली हाथियों की तरह ये हाथी भी चार लोगों को अपनी पीठ पर बैठा सकता है.


पेटा ने की सराहना


इस पूरे मामले को लेक पेटा ने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “जंबो न्यूज! केरल का इरिंजाडाप्पिल्ली श्रीकृष्ण मंदिर अनुष्ठान करने के लिए एक सजीव यांत्रिक हाथी का उपयोग करेगा, जिससे असली हाथी प्रकृति में अपने परिवारों के साथ रह सकेंगे.” पेटा ने आगे कहा कि रमन सुरक्षित और क्रूरता मुक्त तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इस तरह असली हाथियों के पुनर्वास में मदद करेगा.






वहीं, पेटा इंडिया ने एक बयान में कहा, "कैद से परेशान हाथी असामान्य व्यवहार करने लगते हैं और आखिर में निराश हाथी अक्सर टूट जाते हैं और मुक्त होने की कोशिश करते हैं, आपे में दौड़ते हैं और इस तरह मनुष्यों, अन्य जानवरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. हेरिटेज एनिमल टास्क फोर्स के संकलित आंकड़ों के अनुसार, बंदी हाथियों ने 15 साल की अवधि में केरल में 526 लोगों को मार डाला.


इसलिए दिया गया रोबोटिक हाथी


केरल के मंदिरों में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में हाथी का बहुत महत्व होता है. हालांकि कई बार अनुष्ठान के दौरान या इससे पहले ये हाथी उग्र हो जाते हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान चली जाती है. इसी वजह से त्रिशूर के इरिंजादापल्ली श्री कृष्णा मंदिर समिति ने धार्मिक अनुष्ठान के लिए हाथी का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया था. इस पर जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इंडिया ने मंदिर को यह रोबोटिक हाथी भेंट करने का फैसला किया. रविवार को मंदिर में 'नादायिरुथल' नामक धार्मिक अनुष्ठान किया गया. इस अनुष्ठान के तहत भगवान को हाथी भेंट किया जाता है.    


ये भी पढ़ें: Video: हाथी ने अपनी सूंड में ब्रश उठाई और बना दी शानदार पेंटिंग, आप भी देखें उस टाइम का वीडियो