Kerala News: 'किडनी-लिवर फॉर सेल', शरीर के अंगों को बेचने के लिए केरल के शख्स ने लगाया पोस्टर, बताई ये मजबूरी
Thiruvananthapuram News: केरल के एक शख्स ने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को बेचने के लिए पोस्टर लगाया है. इसके पीछे उसने दुखभरा कारण बताया. शख्स का पोस्टर वायरल हो रहा है.
![Kerala News: 'किडनी-लिवर फॉर सेल', शरीर के अंगों को बेचने के लिए केरल के शख्स ने लगाया पोस्टर, बताई ये मजबूरी Kerala Thiruvananthapuram Man Puts up Poster of Kidney Liver for sale tells reason behind this Kerala News: 'किडनी-लिवर फॉर सेल', शरीर के अंगों को बेचने के लिए केरल के शख्स ने लगाया पोस्टर, बताई ये मजबूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/bba2be9d2961266fe2e6b8d2a483c4671678652306947330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kidney Liver for Sale Poster in Thiruvananthapuram: केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम में एक शख्स ने किडनी (Kidney) और लिवर (Liver) की बिक्री के लिए पोस्टर लगाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. शुरू में लोगों को यह एक प्रेंक लगा, साथ ही कुछ लोगों ने समझा कि सरकार पर निशाना साधने के लिए ऐसा पोस्टर लगाया गया. पोस्टर पर दो मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. उन पर कॉल की गई तो वे असली निकले.
बेहद चौंकाने वाला यह मामला तिरुवनंतपुरम के मानाकौड़ पुथेन रोड इलाके का है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इलाके में रहने वाले 50 वर्षीय संतोष कुमार ने किडनी और लिवर की बिक्री के लिए पोस्टर लगाया है.
एक हादसे के बाद नहीं बचे रुपये
संतोष ने बताया कि वह फल की एक दुकान पर काम कर रहे थे, तभी एक बोरी उठाते वक्त उनके साथ हादसा हो गया. इसके बाद उन्हें इलाज से गुजरना पड़ा, जिसकी वजह से रुपये नहीं बचे. उन्होंने बताया कि मानाकौड़ जंक्शन के पास उनके परिवार की जमीन है, उसका एक हिस्सा वह बेचना चाहते हैं. हालांकि, जमीन को लेकर भाई से उनका विवाद चल रहा है. संतोष के भाई ने मीडिया को बताया कि जायदाद मां के नाम पर थी और वह छह भाई-बहनों के हिस्से में है. इसमें संतोष भी शामिल है.
'अंगों को बेचने के अलावा दूसरा उपाय नहीं'
संतोष ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं लेकिन कोरोनाकाल के बाद वह भी बंद हो गया. कठिन परिस्थिति को देखते हुए परिवार ने कहा कि उनके पास शरीर के अहम अंगों को बेचने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. शख्स की ओर से लगाए गए पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई लोग तस्वीर को शेयर करते हुए शख्स से सहानुभूति जता रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)