तिरुवनंतपुरम:  केरल में आज से लॉकडाउन पाबंदियों में छूट मिलने लगेगी. अब जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को हर दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेगी. स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में औसत साप्ताहिक परीक्षण संक्रमण दर के आधार पर राज्य में प्रतिबंधों में ढील दी गई है. अब सभी स्थानीय निकायों में औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों में गतिविधियों की अनुमति होगी. इन क्षेत्रों में श्रमिकों को परिवहन प्रदान किया जाएगा. सरकार ने आठ मई से लॉकडाउन लगाया था.


सचिवालय में 50 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे


केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सरकारी कंपनियों, आयोगों, निगमों और स्वायत्त संस्थानों को 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित करने की अनुमति होगी. वहीं, सचिवालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य होगा.


इसके अलावा-



  • सप्ताहांत के दौरान राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. सार्वजनिक परिवहन को सीमित आधार पर अनुमति दी जाएगी और बैंक केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही काम करना जारी रखेंगे.

  • शादी और अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों की संख्या 20 तक सीमित रहेगी. किसी भी सामाजिक समारोह या सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • रेस्तरां को केवल होम डिलीवरी और भोजन पैक करके देने की अनुमति होगी.


राज्य में कोरोना के 13,270 नए मामले दर्ज


बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,270 नए मामले आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,61,474 हो गई है. वहीं इस अवधि में 147 लोगों की मौत होने से महामारी से राज्य में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,655 तक पहुंच गई है. इस अवधि में 15,689 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,39,593 हो गई है. इस समय राज्य में 1,09,794 मरीज उपचाराधीन हैं.


यह भी पढ़ें-


कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में प्रसव के बाद ज्यादा महिलाओं की मौत: ICMR की स्टडी


UP: भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो पड़ोसी के घर पहुंचे बच्चे, बोले- 3 दिन से भूखे हैं...मर गए हैं पापा