केरल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना फिर से कहर बरपा रहा है. लेकिन केरल सरकार के एक फैसले से ये संकट और गहरा सकता है. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,148 नए केस आए हैं और 114 लोगों की मौत हुई है, ये पिछले 1 महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसे वक्त में जब हर रोज कोरोना के आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं तब विजयन सरकार के एक फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. केरल सरकार ने बकरीद की वजह से 18, 19 और 20 जुलाई को लॉकडाउन में छूट दी है. 21 जुलाई को बकरीद है. बीजेपी केरल सरकार पर पक्षपात कर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा रही है.
सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि ए, बी और सी कैटेगरी की जरूरी सामान वाली दुकानों के साथ ही कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैंसी ज्वैलरी की भी दुकानों को रात 8 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है. बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के बाद तेजी से जीका वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की अनुमानित तीसरी लहर से बचने के लिए जब डॉक्टर, धार्मिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में केरल सरकार के ताजा फैसले पर सवाल उठने जायज हैं.
कोरोना के खतरे के बीच अब जीका भी डरा रहा
एक ओर जहां केरल में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं जीका वायरस ने लोगों की घरों से निकलना बंद कर दिया है. बता दें कि तेजी से बढ़ रहे जीका संक्रमण के मामले 30 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. वहीं केरल में अभी तक कुल 31 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Politics: सिद्धू पर आलाकमान के फैसले का आज एलान संभव, देर रात कैप्टन की दावत ने दिल्ली पर बनाया दबाव