Kerala Train Fire:  केरल से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार (1 जून) को तड़के सुबह कन्नूर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी तेज लगी थी कि डिब्बा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.


अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आने की वजह से ट्रेन के अन्य डिब्बे कोच से अलग हो गए. इस बीच पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रेन में प्रवेश करते देखा, जिसके बाद आग लगने की घटना हुई.


पहले भी हो चुकी है घटना
इससे पहले 2 अप्रैल को कोझिकोड जिले में इसी ट्रेन में आग लगाने की घटना सामने आई थी. ट्रेन में सवार एक शख्स ने तीन लोगों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम के लिए, रेलवे ​अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने घटना के आरोपी शाहरुख सैफी को गिरफ्तार कर लिया था.


इसके अलावा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में भी खड़ी ट्रेन में आग लग गई थी. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई थी. हालांकि दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था. यात्रियों ने ट्रेन के कोच से कूदकर जान बचाई थी. 


यह भी पढ़ें:-


Delhi Murder Case: सिर और पेट पर घाव, आंतें बाहर... कितना दर्दनाक था दिल्ली हत्याकांड, FIR से खुलासा