Kerala Train Fire: केरल ट्रेन हादसे में जांच एजेंसियां हर रोज नए खुलासे कर रही है. एजेंसियों को आतंकी हमले का शक और गहरा होता जा रहा है. इस बीच अब केरल पुलिस एसआईटी की जांच पर नजर रखने वाली एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के हाथ नई जानकारी लगी है. दोनों का ऐसा मानना है कि आरोपी शाहरुख सैफी की ट्रेन के पूरे डी1 डिब्बे में आग लगाने की योजना थी. एनआईए ने कहा कि मामले की शुरुआती रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी गई है.


गृह मंत्रालय एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर एनआईए से मामले को अपने हाथ में लेने पर विचार किए जाने की उम्मीद है. एनआईए की रिपोर्ट बताती है कि हमले के पीछे का मकसद पता लगाने के लिए शाहरुख के दिल्ली और नोएडा में जानकारों की जांच करने की जरूरत है. साथ ही यह भी जरूरत है कि क्या शाहरुख के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंध थे.


एसआईटी अधिकारी दिल्ली और नोएडा में सैफी के परिचितों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रहे हैं. साथ ही उनके दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच कर रहे हैं.


पिछले हफ्ते हुआ था गिरफ्तार 
कोच्चि और चेन्नई के अधिकारियों की एनआईए टीम ने ट्रेन के उस डिब्बे की जांच की जिसमें आगजनी हुई थी. शाहरुख ने ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ डालने की बात कबूल की है. साथ ही बताया कि वह वह हमले को अंजाम देने वाला अकेला था. हालांकि एसआईटी अधिकारियों को संदेह है कि वह जानकारी छिपा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी को पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया था. सैफी पर ट्रेन में सह यात्री को जलाने का आरोप है. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग झुलस गए थे.


यह भी पढ़ें


अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज, दिल्ली HC ने कहा- मांग जायज नहीं