Kerala Train Fire: केरल ट्रेन अग्निकांड में पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच, आतंकी एंगल से हो रही जांच, SIT गठित
Train Fire Incidence: केरल के अंदर एक एक्सप्रेस ट्रेन में सहयात्री को आग लगाने के मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसको लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.
Kozhikode Train Fire: केरल के कोझिकोड में एक्सप्रेस ट्रेन में एक शख्स ने अपने साथी यात्री को आग लगा दी. इस मामले में पुलिस गहन जांच में जुट गई है. पुलिस ने रेल की पटरियों पर तीन शव बरामद किए हैं और एक संदिग्ध बैग भी मिला है. इसके बाद से एक एसआईटी गठित की गई है और अब आतंकी एंगल से जांच की जा रही है. एक आरोपी का स्केच भी जारी किया गया है.
दरअसल, अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस रविवार रात करीब 9:45 बजे जब कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तो एक यात्री ने अपने सह-यात्री पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित तौर पर आग लगा दी. इस घटना में एक बच्चा और एक महिला सहित तीन लोग कोझिकोड के इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मृत पाए गए जबकि आठ अन्य यात्री घायल हो गए.
केरल पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
केरल पुलिस ने फरार आरोपी का स्केच जारी किया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गया. इसमें एक शख्स को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है और इसके अलावा एक शख्स बाइक पर भागते हुए भी देखा गया है.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख और कन्नूर से सांसद के सुधाकरन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है और उन पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है जिन्हें ट्रेन में आग के हवाले कर दिया गया.
टेरर एंगल से होगी जांच
राज्य के पुलिस प्रमुख डीजीपी अनिल कांत ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. मामले की जांच टेरर एंगल से भी की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ सुराग हैं, वैज्ञानिक जांच जारी है. जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा. हम जल्द ही आरोपियों की पहचान करने में सक्षम होंगे."
ये भी पढ़ें: Kerala Train Shocker: ट्रेन में शख्स ने पेट्रोल डाल तीन लोगों को जिंदा फूंका, केरल हादसे में पुलिस को टेरर एंगल का शक