Indian Army Rescued Kerala Trekker: केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक बाबू को सेना द्वारा अब बचा लिया गया है. यह युवक वहां पर सोमवार से फंसा हुआ था और बचावकर्मी उस तक भोजन और पानी नहीं पहुंच पा रहे थे. भारतीय सेना ने इस युवक को बचाने के लिये विशेष अभियान चलाया था. 








मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुये युवक को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके बाद सेना की दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अरुण ने सीएमओ को सूचित किया कि उन्होंने एक विशेष टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये बेंगलुरु से रवाना कर दिया है.


एनडीआरएफ की टीमें भी रहीं थी असफल


विज्ञप्ति में कहा गया  कि पर्वतारोहण और बचाव अभियान में विशेषज्ञता रखने वाली टीमें सड़क मार्ग से यात्रा करेंगी क्योंकि रात में हेलीकॉप्टर से यात्रा करना असंभव है. टीवी विजुअल्स के अनुसार तटरक्षक बल के सभी बचाव प्रयास विफल होने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमों ने भी उस युवक तक पहुंचने का प्रयास किया था मगर असफल रहीं.


मलमपुझा पहाड़ में दिन में काफी तेज होती है गर्मी


बचाव दल के एक सदस्य ने एक मीडिया चैनल को बताया कि यहां पर दिन में गर्मी काफी तेज और असहनीय होती है तो वहीं शाम और देर रात तक हवा और ठंडी हो जाती है. इसके अलावा यहां पर जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है जिससे बचाव प्रयास में मुश्किलें आ सकती हैं.


चढ़ाई के दौरान फिसलकर फंसा था पहाड़ों के बीच


बचावकर्मी ने कहा कि युवक को बचाने के लिए अन्य टीमें रास्ते में हैं. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने दो अन्य लोगों के साथ सोमवार को चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दो अन्य बीच में ही उतर गये थे. उन्होंने बताया कि बाबू लगातार ऊपर चढ़ता रहा और वहां पहुंचने के बाद फिसल कर पहाड़ के मुहाने पर चट्टानों के बीच में फंस गया.


Hijab Controversy पर बोलीं Priyanka Gandhi- हिजाब हो या बिकिनी और जींस, महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने का हक


Pakistan की Drone वाली साजिश, Punjab में अमृतसर के अजनाला सेक्टर में दो पैकेट गिराए, जांच जारी