केरल सरकार की नई स्वास्थ्य नीति का ड्राफ्टः स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी होगा टीकाकरण
केरल सरकार ने नया स्वास्थ्य मसौदा तैयार किया है. इस मसौदे के तहत स्कूल में दाखिला पाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य होगा.
तिरूवनंतपुरम: केरल की माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार ने नई मसौदा स्वास्थ्य नीति पेश की है. जिसमें स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है.उच्च प्राथमिक स्तर से स्कूल में नैपकिन वेडिंग मशीनें और सैनेटरी सुविधाएं लगाना भी अनिवार्य होगा.
पूरी नीति में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कुछ प्रस्ताव दिये गये हैं. टीकाकरण को लेकर प्रस्ताव ऐसे समय सामने आया है जब हालिया राज्यव्यापी अभियान का कुछ धड़ों के जरिए कड़ा विरोध हुआ था.
The Cabinet has granted approval for the draft health policy, which is based on the report submitted by a 17-member expert committee, chaired by Dr. B. Ekbal, formed for implementing a comprehensive health policy.
— CMO Kerala (@CMOKerala) February 20, 2018
विरोध की ताजा घटनाएं खसरा टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर हुई हैं जिसका उद्देश्य कुछ जिलों खासकर मुस्लिम बहुल मलप्पुरम में दो प्रमुख बीमारियों से बच्चों को बचाना है. नई नीति का मसौदा योजना बोर्ड के सदस्य और केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाक्टर बी इकबाल की नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय समिति के जरिए तैयार किया गया है.