Wayanad Landslide Latest News: वायनाड लैंडस्लाइड के 7वें दिन रेस्क्यू टीम को 2 शव मिले. इसी के साथ इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 387 तक पहुंच गई. 180 लोग अब भी लापता हैं. इन लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है.


जानकारी के अनुसार, रविवार (4 अगस्त 2024) को जो दो शव मिले उनमें से एक परपनपारा से और दूसरा नीलांबुर से मिला. शरीर के सात हिस्से नीलांबुर से और एक शरीर का हिस्सा सोचीपारा से बरामद किया गया. वहीं 387 शवों में से 172 की पहचान हो चुकी है. रविवार को 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि बाकी का अंतिम संस्कार आज होगा.


केन पहाड़ी पर आज ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं


इन सबके बीच रेस्क्यू टीम आज तलाशी के लिए केन पहाड़ी पर जाएगी, लेकिन यहां ज्यादा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. दरअसल, रविवार को जो 18 लोग सर्च के लिए गए थे, वे वहां पहाड़ पर फंस गए थे. इसलिए ज्यादा लोगों के जाने पर रोक रहेगी. वहीं फंसे हुए लोगों को वापस लाने का प्रयास भी आज किया जाएगा.


लापता लोगों की तलाश में चालियार नदी में भी उतरेगी टीम


मुंडक्कई भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश चालियार नदी में आज भी जारी रहेगी. पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में एक खोज दल सुबह 8 बजे प्रत्येक वॉर्ड में उतरेगा और लापता की तलाश करेंगे. प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण तेज़ करने के लिए सेना की तरफ से चार और विशेष रूप से प्रशिक्षित 'कुत्तों' को मेरठ से हवाई मार्ग से वायनाड लाया जाएगा.


स्कूल खुले, राहत शिवर वाले अभी रहेंगे बंद


दूसरी तरफ वायनाड में लगातार छुट्टियों के बाद आज (5 अगस्त 2024) से स्कूल भी खुल गए. जिन स्कूलों में राहत शिविर चल रहे हैं वहां छुट्टी जारी रहेगी. इन सबसे अलग भूस्खलन क्षेत्र के पुराने समोच्च मानचित्र की तुलना ड्रोन के जरिये तैयार किए गए नए मैप से करके और क्षेत्र में मिट्टी और चट्टान जमा होने के बाद ऊंचाई में अंतर की गणना करके आगे की जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़, 100 लोगों की हत्या, भारत अलर्ट, जानिए हालात