Kerala CM Announce: केरल के वायनाड के मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भयानक लैंडस्लाइड की वजह से हुई त्रासदी में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ने की आशंका है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार (1 अगस्त) को वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला का दौरा किया. इसके साथ ही चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया. सीएम विजयन ने ऐलान किया है कि पिछले तीन दिनों में फंसे हुए ज़्यादातर लोगों को बचा लिया गया है.


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार (1 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें सीएम ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला का दौरा किया और चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया. सीएम ने कहा कि त्रासदी का असर अभी भी महसूस किया जा रहा है, लेकिन सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे लोगों के अथक प्रयास उम्मीद की किरण जगाते हैं. ऐसे में हम सब मिलकर इस चुनौती से भी पार पा लेंगे.


इन इलाकों में अब नहीं फंसे हैं लोग-मेजर जनरल वीटी मैथ्यू


केरल-कर्नाटक सब एरिया जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने सीएम के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुंडकाई और अट्टामाला इलाके में किसी के भी जिंदा फंसे होने की संभावना नहीं है. सेना के 500 जवान मुंडकाई और चुरालमाला क्षेत्र की जांच पड़ताल के लिए उपलब्ध हैं. इस त्रासदी में अभी भी कोई फंसा तो नहीं है इसे लेकर जांच की जा रही है.  


लैंडस्लाइड से करीब 350 इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त


अगर, सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो आधिकारिक तौर पर 177 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 25 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं, और करीब 200 लोग लापता हैं. हालांकि, पीटीआई ने बताया कि मरने वालों की वास्तविक संख्या 276 है. जबकि, चालियार नदी से करीब 92 शव बाहर निकाले गए हैं. इस भूस्खलन से लगभग 350 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. 


 






बचाने के लिए कोई नहीं बचा'- CM विजयन


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि मुंदक्कई, चूरलमाला और अट्टामाला गांवों में अब कोई भी शख्स बचा नहीं है. बचावकर्मी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ है या नहीं. अब बस इलाके से शवों को निकालना बाकी है. हालांकि, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, नौसेना और एनडीआरएफ सहित 1600 बचावकर्मियों को बचाव के काम में लगाया गया है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट