केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने आम आदमी पार्टी विधायक और प्रवक्ता आतिशी मार्लेना के उस बयान को गलत ठहराया जिसमें उन्होंने कहा कि, केरल के अधिकारी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के इच्छुक हैं. शिवनकुट्टी ने कहा केरल के शिक्षा विभाग ने 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानने के लिए किसी को भेजा ही नहीं है.


शिवनकुट्टी ने ट्वीट कर कहा, केरल के शिक्षा विभाग ने किसी अधिकारी को 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानने के लिए नहीं भेजा उन्होंनें कहा, कि हम जानना चाहेंगे कि आप विधायक ने किन 'अधिकारियों' का स्वागत किया. साथ ही इसके अलावा उन्होंने आतिशी के उस बयान को भी गलत ठहराया जिसमें कहा गया कि, "पिछले महीने 'केरल मॉडल' का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई." 






बता दें, शनिवार आप नेता आतिशी मार्लेना ने एक ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि, "कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत था. वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में समझने और लागू करने के इच्छुक थे."


यह भी पढ़ें.


Mumbai News: हनुमान चालीसा पर राजनीति, राणा दंपति के घर के बाहर पहुंचे शिवसैनिकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे


Maharashtra CET: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई