इडुक्कीः इजराइल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मंगलवार को कथित रूप से एक फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मौत हो गई. उसके परिवार के सदस्यों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी.


वीडियो कॉल पर हो रही थी बात


संतोष के भाई साजी ने एजेंसी को बताया, "मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी. अचानक फोन कट गया. फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य मलयाली लोगों से संपर्क किया. इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला."


उसके रिश्तेदारों ने कहा कि इडुक्की जिले के कीरिथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात वर्षों से इजराइल में एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


बढ़ता जा रहा रहा है तनाव


बता दें कि, इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच सोमवार को तनाव बढ़ गया था. गाजा में आतंकवादी समूहों के इजरायल में रॉकेट दागने के बाद ये स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हमले पर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजराइल के हवाई हमलों में नौ बच्चों समेत 20 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.


इजरायल ने फिलिस्तीनी तटीय क्षेत्र पर हमले का जवाब दिया जिसके बाद यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद पर पुलिस की छापेमारी हुई जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए. इजरायल के लिए हमास के जारी किए गए अल्टीमेटम के पारित होने के कुछ ही मिनटों बाद यरुशलम कंपाउंड से सुरक्षा बलों को हटाने के लिए रॉकेट हमले शुरू किए गए थे. वहीं अगर यरूशलेम में रहने वालों की माने तो शाम 6 बजे के बाद हवाई हमले के सायरन को उन लोगों ने सुना था. 


 


इसे भी पढ़ेंः
केंद्र ने टीकाकरण को लेकर दिए सुझाव, राज्यों से कहा- पहली डोज़ ले चुके लोगों को दूसरी खुराक के लिए दी जाए प्राथमिकता


 


पिछले 2 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- किन राज्यों में कम और किन राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 केस