यूट्यूबर को फिल्म में मिला था रोल, शादी भी होनी थी! पुलिस हिरासत में काटे बाल, पहुंचा मेंटल अस्पताल
Kerala YouTuber: यूट्यूबर के माता-पिता और भाई ने दावा किया कि पुलिस ने जबरन उसके बाल काट दिए, जिससे अब उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया है.
![यूट्यूबर को फिल्म में मिला था रोल, शादी भी होनी थी! पुलिस हिरासत में काटे बाल, पहुंचा मेंटल अस्पताल Kerala YouTuber family accuses jail authorities of forcibly cutting his hair Admitted in Mental Asylum यूट्यूबर को फिल्म में मिला था रोल, शादी भी होनी थी! पुलिस हिरासत में काटे बाल, पहुंचा मेंटल अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/25/e1e6ae6de2b5c04b6c808f5e99822b671737824021035843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kerala YouTuber: केरल के त्रिशूर में हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा क्योंकि जेल में उसके बाल काटे जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया था. जेल अधिकारियों ने शुक्रवार (25 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय मोहम्मद शाहीन शाह को कॉलेज के छात्रों को कार से कुचलने के कथित प्रयास के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल के नियमों के तहत उसके बाल काटे गये थे.
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया जिसके बाद उसे त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में है. त्रिशूर पुलिस ने उसे मंगलवार (21 जनवरी 2025) को कर्नाटक के कोडागु से गिरफ्तार किया था, जहां वह छिपा हुआ था. वह 19 अप्रैल, 2024 को हुई इस घटना के बाद से फरार था.
यूट्यूबर के परिवार ने पुलिस पर लगाए जबरन बाल काटने के आरोप
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में त्रिशूर जिला जेल भेजा था. हालांकि, यूट्यूबर के माता-पिता और भाई ने दावा किया कि पुलिस ने जबरन उसके बाल काट दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दोषी ठहराए गए कैदियों को भी अपने बाल काटने के लिए कुछ समय दिया जाता है, लेकिन यूट्यूबर के मामले में हिरासत में लिए जाने के दो घंटे के भीतर ही उसके बाल काटने की कोशिश की गई.
'उसे पहचानना भी हो गया है मुश्किल'
परिवार ने कहा, "उसके बाल और दाढ़ी इस हद तक काट दी गई थी कि उसे पहचानना मुश्किल हो गया था. उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया था कि उन्हें बाल काटने के खिलाफ आवेदन करने के लिए समय दिया जाए क्योंकि उन्हें एक फिल्म में रोल मिलने की उम्मीद थी और साथ ही उनकी शादी भी होने वाली थी, लेकिन उन्होंने उसकी गुजारिश को तूल नहीं दिया."
ये भी पढ़ें:
आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था भारतीय सेना का 'फैंटम', अब मिलेगा वीरता पुरस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)