सबरीमाला मंदिर: 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने की पूजा, देखें VIDEO
जो दो महिलाएं मंदिर में प्रवेश की हैं उनकी उम्र 40 साल के करीब है. मंदिर में प्रवेश का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला मंदिर के अंदर तक जा रही है.
तिरुवनन्तपुरमः केरल के सबरीमाला मंदिर में 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने आज सुबह पूजा-अर्चना की है. सबरीमाला मंदिर में 50 साल से कम उम्र की एंट्री पर रोक है. दावा किया जाता है कि ये परंपरा 800 साल पुरानी है. जिन महिलाओं ने आज मंदिर में दर्न करने का दावा किया है उनके नाम बिंदु और कनकदुर्गा हैं.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश का आदेश दिया. आदेश के बाद तीन बार मंदिर खुला लेकिन कोई महिला प्रवेश नहीं कर सकी. कोर्ट ने पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी. इससे पहले कई महिलाओं ने प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सकीं, उन्हें वापस लौटना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक बिंदु और कनकदुर्गा ने ने रात करीब 12.30 बजे मंदिर की ओर चढ़ाई शुरू की और लगभग 3.45 बजे मंदिर पहुंच गईं. भगवान अय्यपा के दर्शन करने के बाद दोनों महिलाएं वापस लौट गईं. दोनों ने वीआईपी लॉन्ज के जरिए दर्शन की न कि 18 पवित्र सीढ़ियों के जरिए. इन दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला मंदिर के अंदर तक जा रही हैं. सुरक्षा के लिहाज यह जानकारी नहीं दी गई है कि दोनों महिलाएं दर्शन करने के बाद कहां गईं.
Two women devotees Bindu & Kanakdurga in their 40s entered & offered prayers at Kerala's #SabarimalaTemple at 3.45am today. They were accompanied by police personnel. They had tried to visit Sabarimala Temple in December'18 but failed amidst massive protests. https://t.co/aAsXZd6NSX
— ANI (@ANI) January 2, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कट्टरवादी हिंदू समूहों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इन समूहों का कहना था कि मंदिर में महिलाओं का प्रवेश एक धार्मिक परंपरा है, कोर्ट का फैसला धार्मिक परंपरा के खिलाफ है. केरल के राजपरिवार, मंदिर के मुख्य पुजारियों समेत कई हिंदू संगठनों ने फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया.
महिलाओं ने बनाई थी 620 किमी लंबी मानव श्रृंखला केरल कल ही लैंगिक समानता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की सुरक्षा के लिए महिलाओं ने 14 जिलों से होकर गुजरने वाले हाईवे पर 620 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई थी. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार का पूरा सहयोग था. इस ‘वीमेन वॉल' अभियान में लेखक, एथलीट, कलाकार, नेता, सरकारी अधिकारी और गृहिणी सहित विभिन्न तबके की महिलाओं ने हिस्सा लिया.
सबरीमाला विवादः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जनवरी में सुनेंगे, अभी कोई आदेश नहीं