तिरुवनंपुरम: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केरल में सीपीएम नीत एलडीएफ ने स्थानीय निकाय के उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्थानीय निकाय की 44 सीटों पर हुए उपचुनाव में एलडीएफ ने 22 सीटें अपनी झोली में डाली हैं.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल हुए उपचुनाव में एलडीएफ ने छह सीटों को कांग्रेस नीत यूडीएफ से छीन लिया लेकिन वह सात सीटें यूडीएफ के हाथों हार भी गया. यूडीएफ को 17 सीटें मिली हैं जबकि भाजपा को पांच सीटें मिली हैं.
राज्य में सत्तारूढ़ एलडीएफ का लोकसभा चुनाव में सफाया हो गया था. एलडीएफ को 20 सीटों में से एक सीट पर जीत मिली थी. यूडीएफ ने 19 सीटें जीती थी.
पश्चिम बंगालः मुस्लिम बहुल छात्रों वाले स्कूलों में अलग रसोई घर बनाने के निर्देश पर विवाद